महिला और पुरुष के लिए अलग है अंगों के फड़कने का महत्व, आइये जानें

By: Ankur Mon, 25 Jan 2021 08:21:59

महिला और पुरुष के लिए अलग है अंगों के फड़कने का महत्व, आइये जानें

ज्योतिष शास्त्र की शाखा समुद्र शास्त्र का बड़ा महत्व होता हैं जो व्यक्ति के हावभाव और शारीरिक गतिविधि से उनके जीवन में आने वाले प्रभावों को दर्शाता हैं। समुद्रशास्त्र के मुताबिक इंसान का शरीर ऐसी शक्तियों से बना हैं जो आगे होने वाली गतिविधियों को भांप लेता हैं और आपको संकेत देता हैं। बस आपको जरूरत हैं उन संकेतों को समझने की। इंसान शरीर के अंगों का फड़कना भी इससे जुड़ा हैं। आज इस कड़ी में हम आपको शरीर के अंगों के फड़कने के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग होता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

जानिए कान के फड़कने का अर्थ

समुद्र शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति का दाहिना कान फड़क रहा है तो इसका मतलब है कि कोई शुभ समाचार आने वाला है और भविष्य में अच्छा पद भी प्राप्त होगा। वहीं अगर कान का पिछला भाग फड़क रहा है तो मित्रों से बुलावा आता है और साथ मिलकर कोई नया कार्य भी शुरू करने वाला है। वहीं अगर व्यक्ति के दोनों गाल फड़क रहे हैं तो इसका मतलब है कि भविष्य में आपको धन लाभ होने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,auspicious signs,vibration of body organs,samudra shashtra ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शुभ संकेत, समुद्रशास्त्र, अंगों के फड़कने का महत्व

जानिए आंख के फड़कने का अर्थ

समुद्र शास्त्र के अनुसार, पुरुषों के लिए राइट हेंड साइड वाली आंखों का फड़कना शुभ माना जाता है लेकिन महिलाओं के लिए अशुभ होता है। महिलाओं के लिए लेफ्ट साइड वाली आंख का फड़कना शुभ होता है। वहीं महिला और पुरुष के लिए दोनों आंखों का एकसाथ फड़कना शुभ माना जाता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली में फड़फड़ाहट हो रही है तो यह शुभ होता है इसका अर्थ है कि शुभ संपदा प्राप्त होने वाली है।

जानिए कंधा के फड़कने का अर्थ

अगर व्यक्ति का राइट हेंड वाला कंधा फड़कता है तो इसका मतलब है कि आपको सम्मान मिलने वाला है और अटके हुए धन की प्राप्ति होगी। वहीं लेफ्ट हेंड वाले कंधे के फड़कने पर रक्त विकार होने की आशंका बनी रहती है। वहीं अगर व्यक्ति के होंठ फडक रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके जीवन में नया दोस्त आने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,auspicious signs,vibration of body organs,samudra shashtra ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शुभ संकेत, समुद्रशास्त्र, अंगों के फड़कने का महत्व

जानिए सिर के फड़कने का अर्थ

सिर का फड़कना भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर राइड साइड वाला हिस्सा फड़क रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है। साथ ही कानूनी मामलों में फंसे हैं तो आपकी विजय होगी। वहीं लेफ्ट साइड वाला हिस्सा फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि घूमने की योजना बन सकती है और समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी। वहीं अगर सिर के पिछला हिस्सा फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि आप विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं।

जानिए मूंछ के फड़कने का अर्थ

अगर राइट हेंड वाली मूंछ फड़क रही है तो यह शुभ माना जाता है। वहीं लेफ्ट साइड वाली फड़क रही है तो इसका अर्थ है कि आप किसी विवाद में फंसने वाले हैं। वहीं अगर किसी व्यक्ति का गला फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि अच्छा खाना प्राप्त होने वाला है। अगर किसी व्यक्ति का कमर का सीधा हिस्सा फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है और सम्मान की प्राप्ति होगी।

जानिए घुटने के फड़कने का अर्थ

अगर किसी व्यक्ति का राइट हेंड वाला घुटना फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही सोने के आभूषण मिलने वाले हैं। वहीं लेफ्ट हेंड वाला घुटना फड़क रहा है तो इसका अर्थ है कि आपके कार्य बिना किसी रुकावट के जल्द पूरे हो जाएंगे। वहीं अगर किसी व्यक्ति की कनपटी फड़क रही है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आर्थिक लाभ होने वाला है।

ये भी पढ़े :

# आपके करोड़पति बनने का इशारा करती हैं हथेली की ये रेखाएं, कभी नहीं होती धन की कमी

# मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाएंगे ये 6 काम, जीवन में सकारात्मकता का होगा संचार

# घर में दरिद्रता पसार चुकी हैं पांव, कपूर के उपायों से दूर करें वास्‍तुदोष

# बाल संवारते समय महिलाएं ना करें ये गलतियां, लाती हैं जीवन में दरिद्रता

# मां लक्ष्मी को रूष्ठ करते हैं घर में लगे ये पौधे, श्रापित अप्सराएं करती हैं इनपर वास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com